कोरोना : पढ़ाई के नुकसान पर छात्र और अभिभावक चिंतित, स्कूल दे रहे परामर्श
देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है। इससे दो हफ्ते पहले ही स्कूलों को बंद कर दिया गया था। अब अभिभावक व छात्र चिंतित होने लगे हैं कि सत्र कब शुरू होगा? कैसे पढ़ाई पूरी होगी? अब तक हुए पढ़ाई के नुकसान की भी उन्हें चिंता है। शिक्षकों के पास अभिभावकों व छात्रों के फोन लगातार पहुंच रहे हैं। शिक्षक वीडियो और फोन से परामर्श भी दे रहे हैं। स्कूल परामर्श दे रहे हैं कि कैसे अभिभावक बच्चों की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।
स्कूलों के पास इन दिनों ऐसी ही कॉल की भरमार है। लॉकडाउन से दो हफ्ते पहले स्कूलों में कक्षाओं को निलंबित कर दिया गया था। परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थीं। ऐसे में कई छात्र और अभिभावक चिंतित हैं। स्कूलों के काउंसलर फोन और वीडियो के माध्यम से उन्हें परामर्श दे रहे हैं। मौसम विहार स्थित डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल वंदना कपूर ने बताया कि छात्र व अभिभावक कई तरह के सवाल कर रहे हैं। उनके सभी सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं। वे अपने घर से ही कैसे बच्चों की पढ़ाई जारी रख सकते हैं, इसकी जानकारी भी दे दी गई है। उन्हें बच्चों को लगातार व्यस्त रखने की भी सलाह दी गई है।
उन्हें बता दिया गया है कि पाठ्य सामग्री के ऑनलाइन लिंक भी उपलब्ध हैं। छात्रों को किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मालूम हो कि बीते दिनों सीबीएसई ने भी छात्रों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक करने के लिए टेली हेल्पलाइन शुरू की है। इस पर भी उन्हें जानकारी दी जा रही है कि कैसे वे अपने दिनों के उपयोग की प्रभावी योजना बना सकते हैं।