खुल गया तालाः जामा मस्जिद की मार्केट से निकाले गए कबूतर, खरगोश और चूहे
लॉकडाउन के दौरान जामा मस्जिद स्थित कबूतर मार्केट में पशु-पक्षियों को दुकानों में भूखे-प्यासे बंद कर दिया गया था। दुकानदार इन्हें छोड़कर अपने-अपने घरों में बैठ गए। पुलिस को सूचना मिली तो रविवार को एमसीडी की टीम के साथ मिलकर कबूतर मार्केट की दुकानें खुलवाईं।
यहां से पुलिस ने सफेद पालतू चूहे, कबूतर, कई अलग-अलग तरह की चिड़िया, खरगोश आदि को मुक्त कराया। बाद में इनको देखरेख के लिए एक एनजीओ के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, जामा मस्जिद की कबूतर मार्केट विश्व प्रसिद्ध है। कई सौ साल से यहां कबूतरबाजी की प्रतियोगिता होती है। इस मार्केट में पशु-पक्षियों की 13 दुकानें हैं। इनमें कबूतर, खरगोश, सफेद चूहे व अन्य पक्षी मिलते हैं।
लॉकडाउन हुआ तो दुकानदार बिना बेजुबानों की जिंदगी की परवाह किए इन्हें दुकानों में बंद करके घर चले गए। शनिवार और रविवार को पुलिस को सूचना मिली तो निगम के डॉक्टरों को बुलाकर दुकानें खुलवाकर बेजुबानों को बचाया गया।
कुछ दिन एनजीओ की देखरेख में रहने के बाद इन्हें मुक्त कर दिया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दुकानों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं।